मोतिहारी. केसरिया थाने के 112 पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. शुक्रवार की रात 112 की दोनों गाड़िया एक मुखिया के दरवाजे पर खड़ी मिली. उसपर प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मी गायब थे. सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम ने रात्रि गश्ती की जांच की तो मामला सामने आया. उन्होंने एसपी स्पर्ण प्रभात को इसकी रिपोर्ट की, जिसके बाद एसपी ने 112 पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि 112 पर तैनात पीटीसी सुबोध कुमार, सैप चालक परितोष कुमार सिंह व गार्ड निक्की कुमारी तथा ईआरभी 9 पर तैनात दारोगा अनिल कुमार राजपाल व सैप चालक कुणाल सिंह के वेतन पर रोक लगाते हुए उन्हें निलम्बित किया गया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग के समय दोनों गाड़ियों को लावारिस हालत में मुखिया के दरवाजे पर लगा गायब रहना घोर लापरवाही है. चकिया डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर उन्हें रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. यह पता लगाने को कहा गया है कि आखिर दोनों गाड़ियों को लगाा पुलिस कर्मी कहां गायब हो गये थे. खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला. बताते चले कि शुक्रवार की रात केसरिया थाना के 112 की दोनों गाड़ियां थाना को पीछे मुखिया चंद्रशेखर सिंह के दरवाजे पर लगी थी. उसपर तैनात सभी पुलिस कर्मी गायब थे.सर्किल इंस्पेक्टर ने उनकी खोजाबीन करायी, लेकिन उनका कही पता नहीं चल पाया था. जिला कल्याण पदाधिकारी हुए निलंबित मोतिहारी. जिला कल्याण पदाधिकारी सुनिल कुमार को विभागीय सचिव के निर्देश के आलोक में निलंबित कर दिया गया है. श्री कुमार पर पूर्व पदस्थापना काल जहानाबाद में किसी गड़बड़ी का आरोप था, जिसके आलोक में निलंबन की कार्रवाई की गयी है. विभाग के अनुसार तत्काल अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अरेराज को इसका प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है