प्रधान शिक्षक पद की परीक्षा में शामिल हुए 11292 अभ्यर्थी

प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पद को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा 20 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 10:17 PM

मोतिहारी.प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पद को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को 20 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. 12 से 2.30 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 12168 में 11292 अभ्यर्थी शामिल हुए जब कि 876 अनुपस्थित रहे. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में मोतिहारी में 900 में 841,जिला स्कूल मोतिहारी में 780 में 720 मंगलसेमिनरी मोतिहारी में 600 में 567,गोपाल साह प्लस टू विद्यालय मोतिहारी में 600 में 547 , मुजिब बालिका प्ल्स टू विद्यालय मोतिहारी में 540 में 507 एमएस कॉलेज मोतिहारी में 900 में 865,राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी में 720 में 658 ,राजाराम उवि तुरकौलिया में 600 में 547 ,प्रोेजेक्ट कन्या उवि तुरकौलिया में 480 में 446,डा.एसकेएस महिला कॉलेज मोतिहारी में 600 में 555,श्री परशुराम गिरी उवि जीवधारा में 624 में 580 ,एलएनडी कॉलेज में 792 में 725 ,पीयूपी कॉलेज में 600 में 549,अनुग्रह नरायण सिंह कॉलेज मोतिहारी में 540 में 496 ,प्रभावती गुप्ता कन्या उवि मोतिहारी में 420 में 397 ,एसएनएस कॉलेज मोतिहारी में 720में 677,डीपीएस बनकट जुबली मोतिहारी में 480में 443 ,केमब्रीज इंटरनेशनल एकेडमी सिघिंया हिवन मोतिहारी में 396 में 360 ,मॉडर्न पब्लिक स्कूल चाटीमाई मोतिहारी में 396 में 368 तथा जीवन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चाट्टी माई मोतिहारी में 480 में 444 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. इधर परीक्षा के समाप्ती के बाद शहर में स्टैशन रोड , हॉस्पिटल चौक ,मीना बजार रोड आदि जगहों पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गई .गाडियां कतार में खडी रही.ज्यों -ज्यों लोग निकलते गए जाम समाप्त होता गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version