13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमी योजना के 114 लाभुकों को मिला 229 लाख रुपये का चेक

समाहरणालय स्थित डॉ राजेन्द्र भवन के सभागार में गुरुवार को जिला उद्योग विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री उद्यमी व लघु उद्यमी योजना के कुल 114 लाभुकों को चेक दिया गया.

मोतिहारी.समाहरणालय स्थित डॉ राजेन्द्र भवन के सभागार में गुरुवार को जिला उद्योग विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री उद्यमी व लघु उद्यमी योजना के कुल 114 लाभुकों को चेक दिया गया. स्वीकृति पत्र भी साथ में सौंपा गया. कुल 229 लाभुकों को योजनाओं की राशि दी गयी और उक्त राशि का उपयोग बेहतर तरीके से करने के लिए प्रेरित किया गया. प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा,जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शुभम कुमार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 2022-23 के कुल-6 लाभुकों को द्वितीय किस्त का कुल-24 लाख रुपये, वर्ष 2023-2024 के कुल-48 लाभुकों को द्वितीय व तृतीय किस्त का का कुल-145 लाख रुपये दिये. वहीं बिहार लघु उद्यमी योजना के कुल-60 लाभकों को कुल-60 लाख रुपये का चेक एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 07 लाभुकों किरण कुमारी,अखलाक अहमद,संजीव कुमार,मंटुन गिरी,धनधारी पंडित,नवीन कुमार,विपुल कुमारी को परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रभारी डीएम श्री सिन्हा ने कहा कि योजनान्तर्गत, जो राशि प्रदान की जा रही है, उससे सभी उद्यमी अच्छे से रोजगार को बढ़ायेंगे एवं अधिक-से अधिक रोजगार सृजित करेंगे. महा प्रबंधक शुभम कुमार ने योजनाओं की बाबत विस्तार से जानकारी दी और कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कई स्तर से काम कर रही है. उनकी मदद के लिए उद्योग विभाग हर स्तर से तैयार है. इस अवसर पर नगर निगम मोतिहारी के डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबु प्रसाद गुप्ता, उद्योग विभाग के पदाधिकारी आशुतोष कुमार झा,राजन किशोर,पंचम कुमार सिन्हा,अरमान अली,उमाशंकर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें