Loading election data...

पुलिस पर हमले के 12 आरोपी गिरफ्तार

डुमरियाघाट के रामपुरवा में बंधक बने पिकअप चालक को मुक्त कराने गयी पुलिस टीम पर हमला करने वाले 12 आरोपी पकड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:29 PM

मोतिहारी . डुमरियाघाट के रामपुरवा में बंधक बने पिकअप चालक को मुक्त कराने गयी पुलिस टीम पर हमला करने वाले 12 आरोपी पकड़ गये. पुलिस ने शनिवार रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर चिन्हिंत हमलावरों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामपुरवा का हीरा महतो, बुधाई महतो, कारी महतो, मोहन महतो, हरेराम महतो, राकेश महतो, वीर किशोर महतो, अशोक महतो, धनेश्वर महतो, विकास कुमार, झुन्ना कुमार व संतोष कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज से सभी की पहचान की गयी है. बाकि आरोपी पुलिस कार्रवाई की डर से घर छोड़ फरार है. उन्होंने बताया कि शनिवार को मैजिक वाहन की ठोकर से तीन लोग घायल हो गये थे. ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया. सूचना पर मैजिक चालक को बंधक मुक्त कराने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने हवाई फायरिंग की,जिसके बाद हमलावर भाग निकले. पुलिस टीम पर हमला गंभीर बात है. कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को पिस्टल या बंदूक लोगों की सुरक्षा के साथ आत्मरक्षा के लिए दिया जाता है. दारोगा ने धर्मेंद्र कुमार ने साहस का परिचय देते हुए आसमाजिक तत्वों का सामना किया और उन्हें खदेड़ा. दारोगा धर्मेंद्र की बहादूरी को देखते हुए उसे पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक संबंध को बेहतर करने के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जायेगा. कम्पयूनिटी पुलिसिंग के तहत पंचायतर अभियान जलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version