नेपाल में ऑनलाइन ठगी करने वाले 12 भारतीय गिरफ्तार

नेपाल के हेटौडा में ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में 12 भारतीय ठगों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:57 PM

रक्सौल. नेपाल के हेटौडा में ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में 12 भारतीय ठगों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमे अधिकांश ठग बिहार व झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग हेटौडा में फ्लैट किराया में लेकर ठगी का व्यापार चलाते थे. मेडी असिस्ट नाम की कंपनी खोलकर ऑनलाइन मेडिकल परामर्श देने की बात कहते थे. लेकिन मेडिकल परामर्श के बजाय ऑनलाइन ठगी का कारोबार ही इनका मुख्य कार्य था. ऑनलाइन ठग गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली में बैठकर गिरोह चला रहा था. तब तक नेपाल पुलिस को इसकी भनक लगी और छापेमारी के दौरान सभी राज खुल गए. हेटौडा एसपी सीताराम रिजाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लड़के फ्लैट किराया में लेकर ठगी का कारोबार कर रहे है. सूचना पर छापेमारी की गई तो वहां से 12 लड़को को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान 13 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 3 राउटर, 1 हार्टडिस्क, 1 वेब कैम, मेडी असिस्ट के नाम से बनाए गए 2 पेपर स्टाम्प बरामद किए गए है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग का तीन मास्टरमाइंड फरार है. दिल्ली के रहने वाले रविन्द्र कुमार सिंह के नाम पर नेपाल में मेडी असिस्ट नाम की कंपनी रजिस्ट्रेशन कराई गई थी. एसपी रिजाल ने बताया कि यहां परामर्श के नाम पर ऑनलाइन जुआ, ऑनलाइन सट्टेबाजी सहित कई प्रकार की ठगी का कारोबार किया जाता था. इस कंपनी में काम करने वालों को 18 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक तनख्वाह दी जाती थी. हालांकि पुलिस को इसके साक्ष्य नहीं मिले. पुलिस ने ठग गिरोह कंपनी में काम करने वाले पटना के नवनीत कुमार, झारखंड के शाहरूख खान, पटना के कुंदन सिंह, नैनीताल के आशीष, रांची के विशाल, लोकेश कुमार दुबे, विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार, कुणाल शर्मा को पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version