2025 के चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को दिया जाएगा सरकारी नौकरी: डिप्टी सीएम
मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद बहुत जल्द चिरैया-घोड़ासहन पथ का निर्माण कराया जाएगा.
घोड़ासहन. मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद बहुत जल्द चिरैया-घोड़ासहन पथ का निर्माण कराया जाएगा.
2025 के चुनाव के पहले 12 लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.उक्त बातें प्रखंड के रा.गांधी उच्च विधालय भेलवा के खेल मैदान में ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा आयोजित एक विवाह ऐसा भी में 151 कन्याओं के विवाहोपरांत चेक एवं घरेलू संसाधन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि के रुप में आये उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समारोह के साक्षी बने. कहा कि 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था.अब 2025 के विधान सभा चुनाव तक 12 लाख से अधिक युवकों को नौकरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 2025 में सीतामढ़ी में भव्य सीता माता का मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.चेक एवं घरेलू संसाधन वितरण समारोह में वर वधू को आशिर्वाद दिया.कार्यक्रम के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री व विधायक को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया.समारोह को मंत्री संतोष कुमार सिंह,जनक राम,कृष्णनंदन पासवान,पूर्व मंत्री व विधायक राणा रणधीर सिंह,विधायक प्रमोद सिन्हा, श्यामबाबू यादव,लालबाबू गुप्ता आदि ने विधायक पवन जायसवाल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की .कार्यक्रम का संचालन विधायक पवन जायसवाल स्वयं कर रहे थे.समारोह में मुख्य रूप से प्रकाश सिंह काका, पप्पू चौधरी,चुन्नू सिंह,पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव,बबलू सिंह,जदयू के प्रदेश नेता अनिल कुशवाहा,संतोष सिंह,जवाहर प्रसाद यादव समेत सैकड़ो भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिप्टी सीएम को उतरते ही हेलीकॉप्टर हुआ खराब ,सड़क मार्ग से निकले
प्रखंड क्षेत्र के भेलवा के खेल मैदान में आयोजित 151 वर वधु के घरेलू समान सह चेक वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर सभा स्थल के निकट बने हेलीपैड पर खराब होगया.हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताया जा रहा है.हलाकि पायलट द्वारा काफी मशक्कत किया गया.लेकिन हेलिकॉप्टर अभी तक ठीक नहीं हुआ.आनन-फानन में प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच वाहन की व्यवस्था के बाद सड़क मार्ग से रवाना हो गए.हेलीकॉप्टर में बिहार के डिप्टी सीएम के आलावे मंत्री संतोष कुमार सिंह शामिल थे.संवाद प्रेषण तक हेलीकॉटर वही पड़ा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है