24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम पहुंची चितवन

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम नेपाल के चितवन पहुंच गयी.

रक्सौल.राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम नेपाल के चितवन पहुंच गयी. नेपाल सरकार के आग्रह पर पहुंची एनडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम चितवन जिला के सिमलताल में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे के बाद लापता शवों और बस की तलाश करेगी. घटना के एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नेपाल की टीम के द्वारा इसमें कुछ उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल पायी थी, अब भारतीय एनडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद यह उम्मीद है कि लापता शवों के साथ-साथ बस की भी तलाश की जा सकेगी. एनडीआरएफ की टीम के जिला प्रशासन कार्यालय चितवन में पहुंचने के बाद वहां पर जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव के द्वारा टीम का स्वागत किया गया तथा घटना और घटनास्थल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इंडिया से गयी एनडीआरएफ की टीम में चार गोताखोर भी शामिल है. इसके साथ ही, एनडीआरएफ की टीम आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंची है. नेपाल प्रशासन के सहयोग से यहां एनडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजी अभियान चलाया जायेगा. एनडीआरएफ की टीम में कुणाल तिवारी, ललीत कुमार, रविशंकर सरोज, सुधीर कुमार सिंह, बहादूर नाथ, संदीप कुमार दूबे, विक्रांत कुमार, अवध किशोर, हेमंत कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, सुनिल कुमार सिंह, लोकेश कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें