27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल हवाई अड्डा के लिए 121 एकड़ की और आवश्यकता

हवाई अड्डा रक्सौल में वायुयान के संचालन योग्य बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी गयी है. इसके लिए 213 एकड़ भूमि कर ली गयी है. 121 एकड़ और भूमि की आवश्यता है.

मोतिहारी.हवाई अड्डा रक्सौल में वायुयान के संचालन योग्य बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी गयी है. इसके लिए 213 एकड़ भूमि कर ली गयी है. 121 एकड़ और भूमि की आवश्यता है. बुधवार को बेतिया सांसद संजय जयसवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित एनआईसी में हुई एक अहम बैठक में इसकी जानकारी भूमि सलाहकार, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, हवाई अड्डा पटना ने दी. हवाई परिचालन के लिए बनाए जाने वाले रनवे का मैप पीपीटी के माध्यम से बताया और अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की बाबत विस्तार से चर्चा की.उन्होनें दो सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार कर विभाग को अनुमोदन के लिए जमा किए जाने का आश्वासन दिया.अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पुनः बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण इकाई पटना के निदेशक, उप महाप्रबंधक, प्रतिनिधि योजना निदेशालय भारत सरकार,उप विकास आयुक्त समीर सौरभ,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,एसडीओ रक्सौल व भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें