Motihari news: कुकर में छुपा कर रखा 13 पैकेट चरस बरामद

मुफस्सिल थाने के मिशन मोहल्ला स्थित एक मकान से 13 पैकेट चरस बरामद हुआ है. पटना नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो की टीम व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:57 PM

मोतिहारी.मुफस्सिल थाने के मिशन मोहल्ला स्थित एक मकान से 13 पैकेट चरस बरामद हुआ है. पटना नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो की टीम व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली है. 13 पैकेट चरस का वजन करीब सात किलो बताया जा रहा है. बताया जाता है कि 27 अगस्त को पटना नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना पर मुजफ्फरपुर से एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिसके एक पकड़ीदयाल के परसा गांव का रामाकांत दास व दुसरा इम्फाल का संजीव साहु है. रामाकांत का परिवार मिशन चौक के पास एक किराये के मकान में रहता है. रामाकांत के निशानदेही पर ही बुधवार की रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मोतिहारी पहुंची, उसके बाद मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से मिशन मोहल्ला स्थित उसके किराये के मकान में छापेमारी कर चरस को बरामद किया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिप्रा राजपूत ने बताया कि चरस के सभी पैकेट रामाकांत के घर के किचेन में रखे कुकर से बरामद हुआ है. छापेमारी व चरस रिकवरी की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी. उन्होंने बताया कि सपरिवार पिछले दो साल से पकड़ीदयाल परसा नहीं गये. वह मिशन मोहल्ला में अशोक ठाकुर के मकान में किराये पर रहते है. उसका मुख्य पेशा मादक पदार्थ की तस्करी करना है. इससे पहले भी चरस की कई खेप वह विभिन्न महानगरों तक ले जाकर पहुंचा चुका है. रामाकांत नेपाल से चरस की खेप लाया था. एक किलो चरस लेकर इम्फाल जा रहा था. उसके साथ इम्फाल का भी एक तस्कर था. मुजफ्फरपुर में नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा बिछाये गये जाल में दोनों फंस गये. मिशन मोहल्ला से जब्त चरस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अपने साथ ले गयी है. छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिप्रा राजपुत, दारोगा गौतम कुमार, नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो के विनित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. जब्त चरस की कीमत लाखों में बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version