छापेमारी में131 किलोग्राम गांजा जब्त, मुखिया गिरफ्तार

आदापुर प्रखंड के बखरी पंचायत से निर्वाचित मुखिया अख्तर साह को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:43 PM

रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 71 वीं वाहिनी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदापुर प्रखंड के बखरी पंचायत से निर्वाचित मुखिया अख्तर साह को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. मुखिया के आवास से 11 किलोग्राम तथा उनके घर के पीछे वाली गली में खड़ी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से 120 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी 71 वीं वाहिनी के सेनानायक प्रफुल्ल कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखिया के घर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को इकट्ठा किया गया है. जिसके बाद टीम बनाकर व आदापुर थाना के साथ छापेमारी की गयी. बखरी पंचायत के मुखिया के यहां से एक क्विंटल 31 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है. एसएसबी व आदापुर पुलिस के संयुक्त अभियान में रात्रि के समय विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. लगभग पौने दो बजे रात्रि में झिटकहिया गांव में छापेमारी की गयी. सत्यापन के दौरान यह गाड़ी भी मुखिया अख्तर की निकली है. इस छापेमारी में कुल 1 क्विंटल 31 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है. छापेमारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि अख्तर का गांजा तस्करी में पुराना इतिहास रहा है और वह इस इलाके में गांजा तस्करी का मुख्य किंग मेकर है. वर्तमान में वह बखरी पंचायत का मुखिया भी है. पकड़े गए तस्कर और गांजा को आदापुर पुलिस स्टेशन को अगली कार्यवाही के लिए सौंपा गया है. मुखिया के इस वारदात में पकड़े जाने पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version