14 बच्चे पुलिस के सहयोग से बरामद
दूसरे प्रदेशों में कमाने के लिए ले जा रहे 14 बच्चे व बच्चियां को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है.
बंजरिया. थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव से बहला – फुसला कर दूसरे प्रदेशों में कमाने के लिए ले जा रहे 14 बच्चे व बच्चियां को बंजरिया पुलिस व मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने मंगलवार देर संध्या में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है. बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव से एक बोलोरो गाड़ी में कुल 14 बच्चे व बच्चियों को दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बैठा कर दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कराने के लिए लेकर जाया जा रहा था. दूसरे प्रदेशों में भेजने के लिए सभी बच्चों को लेकर उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचा. स्टेशन पर पहुंचाने के बाद एक बच्ची ने बुद्धिमानी दिखाते हुए एक यात्री के मोबाइल से घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद उक्त सभी बच्चों के परिजन बंजरिया थाना पर पहुंच पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दिया. घटना को लेकर बंजरिया पुलिस ने रेल पुलिस मुजफ्फरपुर से संपर्क किया. इसके बाद रेल पुलिस ने सभी बच्चे व बच्चियां को बरामद कर लिया. वही उक्त सभी को लेकर जा रहे व्यक्ति पुलिस को देख फरार हो गए. बंजरिया पुलिस मुजफ्फरपुर रेल थाना पहुंच कागजी कार्रवाई करने के बाद सभी बच्चों को लेकर बंजरिया थाना देर रात तक आई. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि सभी बच्चे व बच्चियों को रेल पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है. सभी को लाने के लिए पुलिस गयी है. बंजरिया आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं ग्रामीण व स्थानीय लोगों का कहना था कि सभी बच्चे व बच्चियां बकरी चराने मंगलवार दिन में सरेह में गए थे, इसी दौरान बोलोरो लेकर आये दो अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी में सभी को बैठाकर ले भागे. एक बच्ची ने बुद्धिमानी दिखाते हुए स्टेशन पर पहुंचाने के बाद एक यात्री के मोबाइल से फोन कर हमलोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद हमलोग पुलिस से संपर्क किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है