मोतीझील किनारे सड़क निर्माण में 14 लोगों के टूटेंगे घर
नगर निगम पार्किग स्थल से आगे झील किनारे पथ निर्माण को ले 14 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
मोतिहारी. शहर में मोतीझील किनारे मैरिन ड्राइव सड़क के एक तरफ का निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है. रोइंग क्लब से गांधी चौक मेन रोड तक सड़क कालीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही झील किनारे इससे आगे सड़क निर्माण को ले गति तेज हो गयी है. नगर निगम पार्किग स्थल से आगे झील किनारे पथ निर्माण को ले 14 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है. प्रशासनिक स्तर पर इन चिन्हित अतिक्रमणकारियों को दूसरी नोटिस देने की तैयारी चल रही है. दूसरी नोटिस के बाद भी अगर अतिक्रमण खाली नहीं किया गया, तो प्रशासन विधि संवत कार्रवाई करते हुए बल पूर्वक अवैध कब्जा खाली करायेगा. इस कार्रवाई में अलग-अलग जगहों पर करीब 14 घर तोड़े जा सकते है. इधर प्रशासनिक स्तर पर झील किनारे पथ निर्माण में गति लाने के लिए दो दिन पूर्व ही नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव व सदर एसडीओ स्वेता भारती की देखरेख में सदर सीओ व अमीन की टीम ने झील किनारे पथ की पैमाइश की. जिसमें जिन जगहों पर अतिक्रमण के कारण सड़क व नाला निर्माण के लिए जगह की आवश्यक्ता है. उसके अनुसार सड़क की चौड़ाई के लिए जगह रेखांकित किया गया. ताकि सड़क व नाला निर्माण के कार्य में गति मिल सके. मुख्य पथ में शौचालय के पास बनेगा तिमुहान कट झील किनारे सड़क मुख्य पथ को गांधी चौक शौचालय के पास क्रॉस करेगा. इसके लिए शौचालय के पास तिमुहान कट चौराहा बनेगा. ताकि गांधी चौक- झील ब्रीज मुख्य पथ में यातायात आवागमन में सुचारू रहे. इसके लिए शौचायल के पास तिमुहान चौराहा बनाने की योजना है. इससे झील किनारे नये पथ से आने जाने वाले वाहनों को भी मुख्य पथ क्रॉस करने के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. कालीकरण के बाद खाली जगहों में लगेगा पेवर टाइल्स रोइंग क्लब से गांधी चौक तक झील किनारे चौड़ी सड़क बनी है. इनमें एक तरफ ड्रेन बनाया गया है. इससे अब नाला का गंदा पानी सीधा झील में नहीं गिरेगा. वही दूसरी तरफ झील साइड सुरक्षा को लेकर पक्का रेलिंग निर्माण हुआ है. नाला और रेलिंग के बीच खाली जगह में चौड़ी कालीकरण सड़क का निर्माण किया गया है. वहीं शेष दोनों साइड खाली जगहों में पेवर टाइल्स लगाने की योजना है. झील रेलिंग पर तीन फुट उंची लगेगी ग्रिल मोतीझील पथ किनारे बने रेलिंग पर तीन फीट उंची ग्रिल लगेगी. रोइंग क्लब से वृक्षे स्थान तक झील किनारे सेफ्टी के लिए रेलिंग पर ग्रिल लगा पैक करने की योजना है. इसको लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके साथ ही पथ में स्ट्रीट लाइट लगाये जयेंगे. नगर निगम के द्वारा झील किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने को ले तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है