15 कार्टन बियर बरामद, तस्कर फरार

रघुनाथपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक बंद रूम से 15 कार्टन बियर बरामद की

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:29 PM

तुरकौलिया.

रघुनाथपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक बंद रूम से 15 कार्टन बियर बरामद की.वही पुलिसिया जांच में बात सामने आई कि उक्त शराब हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार निवासी करण कुमार का है. वह किराये पर रूम लेकर शराब बेचने का काम करता था. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि रघुनाथपुर के राजू सिंह के किरासे के मकान में भाड़ा पर रूम लेकर हरसिद्धि का तस्कर शराब बेचने का काम कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ पहुंच रूम का ताला तोड़ा गया, जहां पलंग के नीचे से 15 कार्टन बियर जब्त हुआ है, जिसमे 360 पीस 500 एमएल का बियर था. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

275 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार :

सिकरहना.

पचपकडी थाना पुलिस ने रविवार को पचपकडी बाजार से 239 बोतल नेपाली शराब एवं 36 बोतल किंगफिशर बीयर के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अनिकेत कुमार (21) पचपकड़ी का ही रहने वाला है. थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version