Loading election data...

1500 से अधिक मतदाताओं के आधार पर बनेंगे नये 15 मतदान केंद्र

1500 से अधिक मतदाताओं के आधार पर 15 और नये मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. ऐसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर आगे की प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:39 PM

मोतिहारी.1500 से अधिक मतदाताओं के आधार पर 15 और नये मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. ऐसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर आगे की प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गयी हैं. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण कार्य की जानकारी दी गयी. डीएम ने आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी दी और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. बताया कि पूर्व में जिले में कुल 3496 मतदान केंद्र थे जो अब बढ़कर 3511 हो जाएंगे. जर्जर भवन, चलंत या अन्य कारणों से लगभग 28 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया जा रहा है. डीएम ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की बाबत विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 29 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, मनोज कुमार यादव,शालिनी मिश्रा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version