मोतिहारी. मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी को दो लाख रुपए की सहायता तीन किस्तों में दी जायेगी. पहली किस्त के तहत 25 प्रतिशत की राशि दी गयी है. जिसमें जिले के 1505 लाभार्थयों का हुआ है चयन. जिन्हे उद्योग विभाग उन लाभार्थियों को चार दिनों का प्रशिक्षण दे रही है. जिसमें लाभार्थियों को पैसे का हिसाब रखने, बैंक खाता व उनके द्वारा तैयार किए उत्पादाें के बाजार की जानकारी दी जा रही है. ताकि वे अपने उत्पाद को बाजार में ले जाकर सही मूल्य प्राप्त करें. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लाभार्थियाें को इस योजना के तहत 50 प्रतिशत की राशि मिलेगी और बाद में शेष 25 प्रतिशत . जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शुभम कुमार ने बताया कि जिले में बने उद्योग भवन पर 30 लोगों का समूह बना कर यह प्रशिक्षण दी जा रही है. जिसमे एक ट्रेड का 4 लेक्चर दिया जाएगा जिसमें जिले के सफल उद्यमी के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. विभाग ने इस योजना के तहत 62 प्रकार के ट्रेड में सहायता उपलब्ध करायी है. इन सभी के बाजार के बारे में जानकारी दी जाएगी. यहां बता कि वैसे आवेदकों का चयन किया गया है जिसका मासिक आय छह हजार से कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है