नगर निगम में 13 स्वच्छता साथी अस्थायी पद के लिए पड़े 17 आवेदन
नगर निगम में 13 स्वच्छता साथी की तैनाती के लिए डेढ़ दर्जन आवेदन पड़े है.
मोतिहारी. नगर निगम में 13 स्वच्छता साथी की तैनाती के लिए डेढ़ दर्जन आवेदन पड़े है. निगम प्रशासन प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी आरंभ कर दी है. शुक्रवार को सभी आवेदनों को सूचीबद्ध करने का काम शुरू किया गया. बताया जाता है कि आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद साक्षात्कार के लिए तिथि तय होगी. जो फरवरी के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है. नियोजन की सभी प्रक्रिया को फरवरी माह के भीतर पूरा करते हुए स्वच्छता साथी को तैनात किया जायेगा. इसको लेकर सभी स्तर पर काम चल रहा है. नगर निगम के उप नगर आयुक्त गुरू शरण ने बताया कि आवेदनों की स्क्रूटनी का काम चल रहा है. अगले दो दिनों के भीतर साक्षात्कार के लिए तिथि तय की जायेगी. आहर्त्ता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का मौका दिया जायेगा. यहां बताते चले कि स्वच्छता साथी कचरा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और कचरा प्रबंधन के गुर सीखायेंगे. सूखा, गीला कचरा के प्रबंधन को इनमें काम से बल मिलेगा, जहां शहरी कचरा के पृथीकरण की समस्या दूर होगी और घरेलू कचरा के निस्तारण में तेजी आयेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन के लिए निकायों में 13 स्वच्छता साथी के अस्थायी नियुक्ति होनी है. इसके लिए निगम मोतिहारी कार्यालय में 30 जनवरी तक आवश्यक कागजात के साथ ऑफ लाइन मोड में आवेदन करना था.
300 रुपए की दर से मिलेगा मानदेय
चयनित स्वच्छता साथी को प्रतिदिन 300 रुपए की दर से मानदेय दिया जाएगा. हर महीने 20 काम दिवसों के हिसाब से 6,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा. काम अवधि एक साल की होगी, जिसे अक्टूबर 2026 तक बढ़ाया जा सकता है. प्रतिदिन 5 घंटे काम करना होगा और साल 2025 में 200 काम दिवस निर्धारित किए गए हैं, जो वर्ष के किसी भी 10 माह के लिए मान्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है