24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17602 शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन उपस्थिति

जिले के विद्यालयों में शिक्षकों ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल व मोबाइल एप पर उपस्थिति दर्ज करना शुरू कर दिया है. प्रथम दिन पोर्टल पर 2135 शिक्षको ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है.

मोतिहारी. जिले के विद्यालयों में शिक्षकों ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल व मोबाइल एप पर उपस्थिति दर्ज करना शुरू कर दिया है. प्रथम दिन पोर्टल पर 2135 शिक्षको ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है. डीपीओ एसएसए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3545 विद्यालयों में से 822 विद्यालयों के शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज की गयी है. 2723 विद्यालयों के शिक्षकों ने मोबाइल एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है. 3545 विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या 19737 है.जिसमें 701 शिक्षकों ने सेल्फ एटेंडेंस व 1434 ने मार्क आन ड्यूटी को समिट किया है. 17602 शिक्षकों ने मोबाइल एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं की है. हालांकि इस नयी प्रक्रिया में शिक्षको को कई प्रकार की परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. कई शिक्षकों को आईडी व पासवर्ड की समस्या है. तो किसी विद्यालय का जीपीएस लोकेशन गलत है. बीपीएसएसी द्वारा चयनित शिक्षकों को अभी तक आईडी व पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. कुछ शिक्षकों का कहना है कि उनके मोबाइल में एप नहीं खुल रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि नयी व्यवस्था में शुरूआत में कुछ परेशानी होती है.जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा. प्रत्येक प्रधानाध्यापक से फोन कर समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है और उसका समाधान भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें