पूर्वी चंपारण से बैतुल्लाह पर जायेंगे 181 आजमीन-ए-हज

पूर्वी चंपारण जिले से इस बार 181 आजमीन-ए- हज बैतुल्लाह पर जायेंगे. अगले माह उनकी उड़ान गया एयरपोर्ट से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:06 PM

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले से इस बार 181 आजमीन-ए- हज बैतुल्लाह पर जायेंगे. अगले माह उनकी उड़ान गया एयरपोर्ट से होगी. इसको ले तैयारी शुरू कर दी गयी है. जाने से पहले उन्हें अंजुमन इस्लामिया के दफ्तर में प्रशिक्षण दिया जायेगा और हज के सभी अरकानों की जानकारी दी जायेगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग मेडिकल जांच करेगा और टीका लगायेगा. इसको ले अंजुमन इस्लामियां रियासती हज कमेटी,हज भवन पटना के मार्गदशन व निर्धारित समय के एलान की प्रतिक्षा कर रहा है. जैसे ही हज भवन से मार्गदर्शन आयेगा उसके तुरंत बाद प्रशिक्षण व टीका के कार्यो को अंजाम दिया जाएगा. अंजुमन के सचिव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए कई बड़े उलेमा आते हैं और हज से जुड़ी तमाम गतिविधियों से अवगत कराते हैं. यहां से आजमीन-ए- हज निर्धारित समय पर पटना हज भवन जायेंगे. वहां भी ट्रेनिंग के साथ दुआ होगी और गया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो और वे सही सलामत अपनी मंजिल पर पहुंच जायें,इसके लिए पूरी व्यवस्था रहती है. जिले के ढाका प्रखंड से आजमीन-ए-हज की संख्या अधिक है.

Next Article

Exit mobile version