61 पंचायत सरकार भवन पर खर्च होंगे 183 करोड़
पूर्वी चंपारण जिले में स्वीकृत 70 पंचायत सरकार भवन में 61 पंचायत भवन का निर्माण को ले राशि आवंटित कर दी गयी है. निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में स्वीकृत 70 पंचायत सरकार भवन में 61 पंचायत भवन का निर्माण को ले राशि आवंटित कर दी गयी है. निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं रक्सौल के मसनाडीह में 32 करोड़ के लागत से आइटीआई भवन सह छात्रावास का निर्माण होगा. इधर शहर के पॉलीटेक्नीक कॉलेज परिसर के पीछे सीओई बिल्डिंग निर्माण पर 48 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसकी स्वीकृति कैबिनेट से मिल गयी है. निर्माण की जिम्मेवारी बिल्डिंग विभाग मोतिहारी की होगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रति पंचायत भवन करीब तीन करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. जो विभागीय निर्देश के आलोक में निर्माण कार्य होगा. चहारदिवारी का प्रस्ताव दिया गया था, जिसकी स्वीकृति नहीं मिल पायी. कूल 61 पंचायत भवनों पर विभाग करीब 183 करोड़ रुपये खर्च करेगा. ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया गया है. योजना के तहत बिजली व पानी की भी व्यवस्था तीन करोड़ की राशि में ही की जायेगी. मसनाडीह में बनेगा 100 बेड का छात्रावास सह कॉलेज
जिले के सीमावर्त्ती क्षेत्र रक्सौल के मसनाडीह में 32 करोड़ की लागत से आइटीआइ कॉलेज का निर्माण होगा. जिसकी स्वीकृति मिल गयी है. टेंडर प्रक्रियाधीन है. पूछने पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता मधुसूदन कुमार कर्ण ने बताया कि नियमानुसार विभागीय निदेश के आलोक में कॉलेज भवन का निर्माण होगा. साथ ही 100 बेड का छात्रावास भी बनेगा. जहां छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ रहने की सुविधा भी मिलेगी. सीमावर्त्ती क्षेत्र में इसके निर्माण से शिक्षा के क्षेत्र में नयी जागृति आयेगी.48 करोड़ की लागत से बनेगा सीओई बिल्डिंग
क्या कहते हैं अधिकारी
रक्सौल में पॉलीटेक्नीक कॉलेज सह छात्रावास के निर्माण की स्वीकृति के साथ जिले में 61 पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शीध्र आरंभ होगा. सीओई बिल्डिंग पॉलीटेक्नीक कॉलेज के पास बनेगा. जिसमें ऑडीटोरियम भी होगा.मधुसूदन कुमार कर्ण, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है