सुगौली/रक्सौल(पूचं). थाना की पुलिस ने 14. 53 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चरस की खेप मुंबई सप्लाई करने जा रहा था. चरस को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए मुंबई जाने की फिराक में था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुगौली थाने की उत्तरी मनसिंघा पंचायत के पिपरिया टोला बक्सा निवासी सुखल मियां के पुत्र रसूल आज़म के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार एक तस्कर काले रंग के पिठू बैग में चरस लेकर सुगौली सरगम सिनेमा रोड होकर रेलवे स्टेशन जाने वाला है. वह ट्रेन पकड़कर मुंबई में डिलीवरी करेगा. सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर एएसपी सदर-एक शिखर चौधरी के नेतृत्व में सुगौली थाना ने छापेमारी कर एक तस्कर को 14.53 किग्रा चरस जिसकी अनुमानित कीमत 43 लाख 59 हजार रुपये है, को बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है