मुर्गी फार्म से 193 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
मुफस्सिल थाने के बासमनपुर अगरवा गांव स्थित आम के बगीचा में संचालित मुर्गी फार्म की आड़ में शराब का कारोबार चल रहा था.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बासमनपुर अगरवा गांव स्थित आम के बगीचा में संचालित मुर्गी फार्म की आड़ में शराब का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. छापेमारी के दौरान मुर्गी फार्म संचालक तो भाग निकला, लेकिन उसका एक स्टॉफ पकड़ा गया. गिरफ्तार शराब तस्कर आनंद कुमार उर्फ भंडारी बासमनपुर अगरवा का रहने वाला है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उक्त मुर्गी फॉर्म गोढवा गांव के नीरज जायसवाल की है, जो मुर्गी फॉर्म के आड़ में शराब का धंधा कर रहा था. उन्होंने बताया कि शराब की बोतले बालू के अंदर छुपा कर रखा था. बालू के अंदर से बोरा बरामद हुआ, जिसमें बलेंडर प्राइड, टीचर्स व रॉयल स्टेग कंपनी का 193 बोतल शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आनंद सहित मुर्गी फार्म संचालक नीरज जायसवाल के अलावा अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है