दुकान का ताला तोड़ 2.30 लाख कैश व 150 बोरा चावल की चोरी
चोरों ने हेनरी बाजार दल मंडी में हाथ साफ किया. चोरों ने माता भगवती इंटर प्राइजेज नामक दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.
मोतिहारी.शहर में चोरी की घटना रोकने में नगर पुलिस पूरी तरह नाकाम दिख रही है. लगातार हो रही चोरी की घटना के बीच गुरुवार की रात चोरों ने हेनरी बाजार दल मंडी में हाथ साफ किया. चोरों ने माता भगवती इंटर प्राइजेज नामक दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना को लेकर दुकानदार अभिनीत कुमार ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह गुरुवार रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा था. उसने आगे बताया है कि दुकान से चावल का लगभग 150 बोरा व गल्ला से 2.30 लाख कैश गायब था, जो बैंक में जमा करने के लिए रखा था. इसके अलावा आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी चोरों ने गायब कर दिया. उसने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. बताते चले कि शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. बुधवार की रात चांदमारी मोहल्ले में बीएसएफ के कमांडेट राणा ब्रजेश के घर का ताला ताेड़ चोरों ने लाखों की सम्पत्ति गायब कर दी. उसी रात शहर के राजा बाजार गोपालपुर में रेलवे से रिटायर्ड कर्मी सुशील कुमार के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. इससे पहले पिछले सप्ताह चांदमारी में दो व्यवसायी, एक रिटायर्ड दारोगा के घर से आभूषण व नकद सहित 15 लाख से अधिक की संपत्ति चोरों ने चुरा ली. आजाद नगर में तो एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन घरों का को चोरों ने निशाना बनाया. नकछेद टोला में भी चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी की थी. पुलिस ने अबतक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है. चोरी की लगातार हो रही घटना ने पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खोल कर रख दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है