12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण व शिवहर के 20 प्रत्याशियाें का जमानत जब्त

लोकसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण व शिवहर में विजेता व उपविजेता को छोड़, पूर्वी चंपारण के10 और शिवहर के 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.

मोतिहारी.लोकसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण व शिवहर में विजेता व उपविजेता को छोड़, पूर्वी चंपारण के10 और शिवहर के 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है. इनलोगों को नोटा से भी कम वोट मिला है. पूर्वी चंपारण में नोटा के तहत करीब 19 हजार वोटरों ने प्रत्याशियों को पसंद नहीं किया, जबकि शिवहर में करीब 30 हजार वोटरों ने अपने प्रतिनिधि को चुनने में दिलचस्पी नहीं दिखायी. ऐसी बात नहीं कि नोटा के कारण जमानत जब्त हुआ है. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि कुल वैध मत का 1/6 वोट प्रत्याशी को लाना होता है. पूर्वी चंपारण में 1074344 वोट पड़े थे, जिसमें वैध वोट 1053900 है. इसी तरह शिवहर में वैध मत 1025434 है. जमानत जब्त होने के बाद संबंधित प्रत्याशियों में मायूसी है. पूर्वी चंपारण में इनलोगों का हुआ जमानत जब्त

ज्ञानती देवी, नवलकिशोर प्रसाद, पवन कुमार, विजय कुमार सहनी, निकेश कुमार, मुनेश्वर तिवारी, मो. अजमेर आलम, राजेश कुमार, राजेश कुमार, राजेश सिंह के नाम शामिल है. मजे की बात यह है कि पूर्वी चंपारण में द्वितीय स्थान पर रहने वाले राजेश कुमार के अलावा तीन और हमनाम राजेश कुमार थे.

शिवहर में इन लोगों का हुआ जमानत जब्त

विरेन्द्र ठाकुर, उपेन्द्र सहनी, जगदीश प्रसाद, दिलीप कुमार, ममता कुमारी, मो. महताब आलम, राणा रणजीत, सुधीर कुमार सिंह, अखिलेश्वर श्री अविनाश, कन्हैया कुमार आदि के नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें