गर्मी के बीच 20 से 25 फीसदी बिजली की खपत में आयी वृद्धि

गर्मी के कारण मधुबन अवर प्रमंडल में 20 से 25 फीसदी अधिक बिजली खपत हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:31 PM
an image

मधुबन. अप्रैल के बाद मई महीने में बिजली की उपभोग काफी बढ़ा है. गर्मी के कारण मधुबन अवर प्रमंडल में 20 से 25 फीसदी अधिक बिजली खपत हो रही है. अवर प्रमंडल में 5 फीडर है, जिसमें मधुबन, फेनहारा, मड़पा, तेतरिया व नरहापानापुर शामिल हैं. आम दिनों में मधुबन अवर प्रमंडल में बिजली की खपत विभाग के अनुसार 13 से 14 मेगावाट होती है. इस बार भी भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण करीब 18 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. क्षेत्र में निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति लगातार की जा रही है, जिससे शिकायत काफी कम हुई है. सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि कृष्णानगर से फेनहारा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पोल शिफ्टिंग को लेकर 3 से 12 जून तक सुबह छह बजे से 11 बजे दिन तक बिजली आपूर्ति मड़पा फीडर में बाधित रहेगी. इस दौरान देवकुलिया,चिमनी टोला व मड़पा मोहन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version