20 हजार के इनामी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
मुफस्सिल थाना के सिहूलिया गांव निवासी 20 हजार रुपये का इनामी भूषण कुमार बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया.
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना के सिहूलिया गांव निवासी 20 हजार रुपये का इनामी भूषण कुमार बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. लूट मामले में फरार चल रहा भूषण को पुलिस दबिश के कारण सरेंडर करना पड़ा. जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी ने 27 सितंबर 2021 को मोतिहारी-लखौरा रोड में गैस सिलेंडर कैरियर से मारपीट कर 40 हजार रुपये छिन लिया था. इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. 22 वर्षों से फरार नारकोटिक्स मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार बनकटवा. जितना थाना क्षेत्र के अगरवा गांव से 22 वर्षों से फरार अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।पकड़ा गया अभियुक्त भगीरथ राय नारकोटिक्स के मामले में अभियुक्त है.जितना थाने में उसके विरुद्ध 2002 में प्राथमिकी दर्ज है.मामले में अभियुक्त के घर की एक बार कुर्की जप्ती भी हो चुकी है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त घर पर आया है.जानकारी मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार,थानाध्यक्ष अमित कुमार,पुअनि रजनी कुमारी सहित कई पुलिस बल शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है