फरार दो अपराधियों पर 20 हजार का इनाम घोषित
डुमरियाघाट के सेम्मुआपुर में 18 नवम्बर की रात फाइनेंस कर्मी अनीश कुमार की गोली मार हत्या मामले में फरार दो अपराधियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
मोतिहारी.डुमरियाघाट के सेम्मुआपुर में 18 नवम्बर की रात फाइनेंस कर्मी अनीश कुमार की गोली मार हत्या मामले में फरार दो अपराधियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी. साथ ही उनकी पहचान भी गोपनीय रखा जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 48 घंटे का समय है. तय समय के अंदर दोनों अपराधी अगर कोर्ट में सरेंडर कर देते है तो ठीक है, अगर सरेंडर नहीं किये तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है, उसमें पिपराकोठी कुड़िया गांव का आयुष सिंह व अरेराज के कोहबरवा का शिव सहनी है. दोनों की तस्वीर भी जारी की गयी है. एसपी ने कहा कि अगर दोनों अपराधियों के संबंध में कोई सूचना मिलती है तो उनके मोबाइल नम्बर 9431822988 पर कॉल या व्हाट्सएप पर जानकारी दे सकते है. बताते चले कि सारण जिले के लोहरी गांव का अनीश अपने पुत्र के जन्मदिन में शामिल होने बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान सेम्मुआपुर में बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर कर लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध पर गोली मार उसकी हत्या कर दी, उसके बाद उसकी बाइक लेकर फरार हो गये. पुलिस ने संग्रामपुर मठिया के शार्प शूटर समीर सिंह उर्फ सोनू को मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ दबोच लिया. उसके दोनों पैर में गोली गली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है