स्कूल बस से 200 किलो गांजा जब्त, चालक गिरफ्तार
चालक को गिरफ्तार करते हुए बस को भी जब्त कर लिया गया है.
रामगढ़वा. एसएसबी व पुलिस ने सूचना के आधार पर एचएच-527 डी स्थित रामगढ़वा हनुमान मंदिर चौक के समीप एक स्कूल बस को पकड़ा. तलाशी के दौरान डिक्की, सीट व अन्य जगहों में छुपाया गया बड़ी मात्रा में नेपाली गांजा बरामद किया गया. चालक को गिरफ्तार करते हुए बस को भी जब्त कर लिया गया है. बस का चालक रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चड़वा निवासी अली हसन का पुत्र लालबाबू मियां है. बस की निबंधन संख्या बीआर01एपी-3987 है. उस पर एनजीएफ पब्लिक स्कूल का स्टीकर सटा हुआ था. बरामद गांजा का वजन दो क्विंटल तीन किलोग्राम है. गिरफ्तार चालक लालबाबू ने बताया कि बेलहिया निवासी एकराम की बस है और वहीं से गांजा लोड किया गया था. जिसे सुगौली देवान चौक पर डिलीवरी करनी थी. पुलिस व एसएसबी के पदाधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने स्कूल की गाड़ियों के प्रयोग की इस नयी तकनीक को इजाद किया है, ताकि लोगों की नजर से बचकर इस धंधे को अंजाम दिया जा सके, पर पुलिस को मिली सूचना ने इरादे पर पानी फेर दिया. दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित प्रभारी अंचलाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी किशोरी राम की उपस्थिति में बरामद गांजे का वजन कराया गया. एसएसबी व पुलिस की छापामारी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गयी. इसमें सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, एसएसबी आदापुर बेल्दरवा मठ पोस्ट के एएसआइ विजय कुमार, पीएसआइ सुमित कुमार प्रसाद, रामेश्वर राम सहित अन्य लोग शामिल थे. एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी स्कूल बस से बड़ी मात्रा में गांजा की खेप जाने वाली है, इसके बाद टीम गठित कर सघन तलाशी ली गयी, जिसमें यह सफलता मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है