शहरी क्षेत्र के चिन्हित 220 छठ घाट की सफाई पर खर्च होंगे 34 लाख
दीपावली व छठ पर्व की तैयारी जोरशोर से चल रही है. नगर निगम प्रशासन घाट की सफाई का काम तेज कर दिया है.
मोतिहारी. दीपावली व छठ पर्व की तैयारी जोरशोर से चल रही है. नगर निगम प्रशासन घाट की सफाई का काम तेज कर दिया है. शहरी क्षेत्र के चिन्हित 220 छठ घाटों की सफाई का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है. इनमें करीब 20 अधिक भीड़भाड़ वाले बड़े छठ घाट के रूप में चिन्हित की गयी है.
सभी घाटों की साफ-सफाई के साथ सुरक्षा को ले बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है. घाट की सफाई को लेकर तकरीबन 34 लाख 20 हजार रूपये खर्च करने का बजट है. इनमें चिन्हित 200 घाट के लिए प्रति घाट 15 हजार व शेष बड़े घाट के लिए करीब 21 हजार रूपये का खर्च तय की गयी है. वही नगर प्रशासन ने दीपावली तक सभी छठ घाट की सफाई व बैरिकेडिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है.निगम प्रशासन का पूरा महकमा घाट की सफाई को लेकर अलर्ट मोड में है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित उपनगर आयुक्त,सीटी मैनेजर व स्वच्छता निरीक्षक तक सफाई कार्य की मोनटरिंग में लगे है. मेयर प्रीति कुमारी के द्वारा भी नियमित घाटों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. घाट निरीक्षण के क्रम में मेयर संबंधित वार्ड के स्थानीय लोगों से घाट पर सुविधा को लेकर विमर्श भी कर रही है, ताकि घाट पर व्रतियों सहित श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
घाट पर रोशनी प्रबंधन को दस हजार
निगम क्षेत्र के चिन्हित छठ घाट पर रोशनी प्रबंधन के लिए अलग से राशि का प्रावधान किया गया है. निगम प्रशासन प्रति छठ घाट दस हजार रूपये का आवंटन देगा. संबंधित वार्ड जमादार को राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जो छठ घाट पुजा समिति से समन्वय बनाते हुए घाट पर रोशनी का इंतजाम करना सूनिश्चित करेंगे.
प्रत्येक वार्ड को 50-50 बल्ब का आवंटन
दीपावली पर वार्डो में रोशनी के इंतजाम को लेकर निगम के द्वारा सीएफएल बल्ब लगाये जा रहे है. इसको लेकर निगम प्रशासन के स्तर से सभी वार्डो के लिए 50-50 सीएफएल बल्ब का आवंटन कराया जा रहा है. निगम के बिजली कर्मियों को संबंधित वार्ड के पार्षद के मार्ग दर्शन में वार्डो में जगह-जगह बल्ब लगाने का निदेश दिया है. प्रतिदिन वार्डो में जगह-जगह बल्ब लगाने का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है