शहरी क्षेत्र के 230 छठ घाट होंंगे दुरुस्त
शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाट को दुरूस्त किया जायेगा. जिन वार्ड में नये घाट की आश्यकता होगी, उन जगहों पर घाट के शीध्र निर्माण होंगे.
मोतिहारी. शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाट को दुरूस्त किया जायेगा. जिन वार्ड में नये घाट की आश्यकता होगी, उन जगहों पर घाट के शीध्र निर्माण होंगे. बुधवार को निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में घाट निर्माण सहित कई विकास कार्य योजनाओं की मंजूरी दी गयी. निगम महापौर प्रीति कुमारी अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुआ. जिसमें शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर कई बिदुओं पर निर्णय लिये गये. इनमें निगम क्षेत्र के चिन्हित 230 छठ घाट की साफ-सफाई आउट सोसिंग के माध्यम से कराने सहित वार्ड में नये छठ घाट के निर्माण की स्वीकृति दी गयी. वही शहरी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने को ले जेसीबी मशीन, पैकिंग मशीन क्रय करने के साथ ही कचड़ा प्वाइंट पर आरसीसी प्लेटफॉर्म के निर्माण, मिनी ट्रांसफॉर्मर स्टेशन व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीपीआर तैयार करने का निर्णय लिया गया. मेयर ने झील में लगे फाउंटेन मशीन की मरम्मत करते हुए शीध्र चालू करने का निर्देश दिया. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रिंकू रानी, संजू निषाद सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है