पेट्रोल पंप से 23 हजार 800 रुपये की लूट

पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद हथियारबंद बदमाशों ने नोजलमैन से हाथापाई करने के बाद आफिस में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:32 PM
an image

मधुबन.राजेपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया-राजेपुर रोड मधुआहांवृत्त स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद हथियारबंद बदमाशों ने नोजलमैन से हाथापाई करने के बाद आफिस में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पंप के मैनेजर मधुबन थाना क्षेत्र के टसगरी गांव निवासी आदित्य कुमार ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना की सूचना पर राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. वह संदेह के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मैनेजर आदित्य कुमार ने राजेपुर थाने को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की संध्या करीब 7.20 बजे स्प्लेंडर बाइक से मफलर से मुंह बांधकर एक युवक तेल भरवाने आया. जिसने 28 रुपये का तेल भरवाया.जिसके बाद नोजल मैन से हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद दो बदमाश पंप पर आये. दोनों के हाथ में देसी कट्टा था. पंप पर आते ही आफिस में घुस कर जबरन हथियार के बल पर काउंटर से 23 हजार 800 रुपये लूट लिया. जिसके बाद तीनों बदमाश हथियार प्रदर्शित करते भाग निकला. उक्त पेट्रोल पर यह लूट की तीसरी घटना है. राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version