रक्सौल.नेपाल पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग एप्स के माध्यम से नेपाल तथा भारत में ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 24 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें 10 भारतीय नागरिक व 14 नेपाली नागरिक हैं. उनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किये गये हैं. इसमें ठगी के कई ठोस दस्तावेज नेपाल पुलिस के हाथ लगे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को खंगालने के बाद नेपाल पुलिस को प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि इन लोगों ने तीन अरब चार करोड़ 73 लाख 56 हजार 612 रुपये का लेन-देन भारत के कई बैंक खातों में किया गया है. सारा पैसा ऑनलाइन ठगी एप के माध्यम से इधर से उधर किया गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू को इनलोगों ने सेंटर बना रखा था. नेपाल पुलिस को काठमांडू उपत्यका अपराध अनुसंधान कार्यालय के सूचना अधिकारी डीएसपी काजी कुमार आचार्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ा रैकेट आठ से अधिक ऑनलाइन बेटिंग साइट का प्रयोग भारतीय बेटिंग खेलने वाले एजेंट के साथ सामाजिक संजाल (वॉट्एसप्प) के माध्यम से संपर्क कर सट्टेबाजी का धंधा चला रहा है. इसके बाद ललीतपुर महानगरपालिका के वार्ड नंबर 2 सानेपा से इनकी गिरफ्तारी की गयी है. आरोपी दो मकानों को किराये पर लेकर इस काम को अंजाम दे रहे थे.गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के सीवान जिले के मेखपुरा निवासी प्रभात कुमार साह (34), उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रामपुर बरौली निवासी अजीत कुमार (22), देवरिया के रामपुर निवासी रवि प्रकाश विश्वकर्मा (28), रामपुर के ही रवि अभिषेक ओझा (23), देवरिया के वनकटा निवासी शिवम पांडेय (22), बलिया जिले के मनोज कुमार (24), उत्तराखंड के उद्यमपुर जिले के देवनगर शक्तिफार्मा के मुकेश मंडल (24), मध्यप्रदेश के भोपाल के लालगरी निवासी मनोज कुमार बजाज (44), एशबाग के सुमित खत्री (28), भोपाल के ही ओमप्रकाश खत्री (32) सहित 14 नेपाली नागरिक हैं. उनके विरूद्ध नेपाल पुलिस ने मुलुकी अपराध संहिता 2074 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ कर रही है. उनके ऊपर विदेशी विनिमय अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.
ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व सामान बरामद
मोबाइल – 57लैपटॉप – 13एटीएम कार्ड – 34सिम कार्ड – 88चेक बुक – 12आधार कार्ड – 8पासपोर्ट – 6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है