मोतिहारी.मंत्रिमंडल सचिवालय उर्दू निदेशालय के तत्वावधान में जिला उर्दू कोषांग द्वारा शहर के नगर भवन के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया. मैट्रिक, इंटरमीडिएट व स्नातक के करीब 200 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए और सबों ने दिये गये विषय पर अपनी बात रखी और वहां मौजूद अधिकारियों व जूरी कमेटी के सदस्यों का दिल जीत लिया.
मैट्रिक, इंटर व स्नातक से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के आधार पर कुल-24 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. प्रशस्ति पत्र दिये गये और आगे भी इसी तरह की अपने मिशन में लगे रहने पर जोर अतिथियों द्वारा दिया गया. सभी 24 सफल छात्र-छात्राओं के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जाएगी.जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी हैदर इमाम अंसारी ने बताया कि मैट्रिक में प्रथम स्थान आने वाले प्रतिभागी को 4500,द्वितीय स्थान आने वाली तीन प्रतिभागियों को 3500-3500 रुपये व तृतीय स्थान लाने वाले चार प्रतिभागियों को 2500-2500 रुपये इनाम दिये जाएंगे.
इसी तरह से इंटरमीडिएट के प्रथम प्रतिभागी को 5500, द्वितीय तीन को 4500-4500 व तृतीय चार को 3500-3500 रुपये मिलेंगे. वहीं स्नातक में प्रथम प्रतिभागी को 6500, द्वितीय स्थान पर आने वाले तीन प्रतिभागियों को 5500-5500 रुपये,व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार प्रतिभागियों को 4500-4500 रुपये दिये जाएंगे.ये छात्र हुए सफल
मैट्रिक- प्रथम स्थान- मो. निजामुद्दीन पिता-गुलाम रसूल.द्वितीय स्थान- नादा तबस्सुम पिता-मो. सलाउद्दीन अंसारी, साबरा खातून पिता-रोजमोहम्मद,अब्दुल्लाह अहमद.तृतीय स्थान- तमन्ना खातून पिता-ताज मोहम्मद अंसारी,अफीफा खातून पिता-शफीउल्लाह,अरबी खातून पिता-मो.खालिक अंसारी व मो. फैयाज पिता-मो. कैशर.
इंटरमीडिएट-प्रथम स्थान-शाहनवाज पिता-अब्दुल माबूद,द्वितीय स्थान -दरख्शां प्रवीन पिता-सईदुर्ररहमान,अदिबा नाज पिता-अब्दुल जब्बार,सना रहमानी पिता-अनीसुर्रहमान.-तृतीय स्थान-अरशी खातून पिता-खालिक अली,अनवारूल हक पिता- अब्दुल माजिद,मो. अतहर पिता-मो. असलम व मो. मिन्नतुल्लाह पिता- मो. आलम.स्नातक – प्रथम स्थान – रौनक जहां पिता-हारूण,
द्वितीय स्थान- खुशनुमा पिता-मुनीर आलम,अरमान आलम पिता-मो. अमानुल्लाह आफताब आलम पिता-अजीजुर्रहमान.तृतीय स्थान- सनाेवर जहां पिता-मो. कलीमुल्लाह, मो. दिलशान पिता-मो. मुनीर आलम, मो. खालिद पिता-मो. मोजीबुल्लाह व आसमा प्रवीण पिता- रेयाज अहमद.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है