13 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में शामिल हुए 2591 परीक्षार्थी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:05 PM

मोतिहारी.बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. प्रथम दिन पीई (पॉलिटेक्निक अभियंत्रण) के परीक्षार्थियों की परीक्षा 11 से 1.15 बजे तक हुई. डीएम सौरभ जोरवाल ने परीक्षा केंद्रों पर पहुच परीक्षा का जायजा लिया. उन्होने केन्द्राधिक्षकों को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर आवश्यक निेर्देश दिए. डीएम ने मंगलसेमिनरी व महिला कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 3044 में 2591 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 453 अनुपस्थित रहे. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हुई है. परीक्षा केंद्र एलएनडी कॉलेज में 298 में 276,जिला स्कूल में 300 में 268,मंगलसेमिनरी में 248 में 219, डा. एसकेएस महिला कॉलेज में 250 में 209,पीयूपी कॉलेज में 250 में 218, परशुराम गिरी उवि जीवधारा में 249 में 209,राजा राम उवि तुरकौलिया में 200 में 163 मुजिब बालिया प्लस टू विद्यालय में 200 में 162, डीपीएस बनकट में 200 में 172, प्रभावति गुप्ता कन्या उवि में 200 में 156,अनुग्रह नरायण सिंह इंटर कॉलेज में 199 में 161 तथा जेएसके प्रो. कन्या उवि तुरकौलिया में 200 में 164 परीक्षार्थी शामिल हुए.डीपीओ ने बताया कि रविवार को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट स्तरीय पीएम व द्वितीय पाली में माध्यमिक स्तरीय पीएमएम की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version