24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 गुरुओं का किया सम्मान

शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग के तत्वावधान में गुरु सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गयी.

मोतिहारी.शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग के तत्वावधान में गुरु सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों में कक्षा संचालन व उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखंडवार एक-एक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ कुंदन कृष्ण व जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने की. मौके पर डीएम व डिप्टी निदेशक के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को अंग वस्त्र ,मोमेंटो ,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इनमें उत्कृष्ट कार्य एवं कक्षा संचालन के लिए बनकटवा प्रखंड से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया भोपत (गोढिया) के युवा शिक्षक कुमार नितेश सहित सभी प्रखंड से चयनित शिक्षक सम्मानित हुए. बनकटवा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कल्पना कुमारी ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया भोपत गोढ़िया के प्रधानाध्यक रौशन कुमार सहित राहुल मिश्रा ने युवा रितेश को होनहार शिक्षक बताते हुए भविष्य में महामहिम राष्ट्रपति से भी सम्मान प्राप्त करने की कामना की. अपने सम्मान पर रितेश ने कहा कि यह आम शिक्षक के संघर्षों का सम्मान है. कार्यक्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सहित जिले के जाने माने शिक्षा विद सहित लगभग पांच हजार शिक्षक उपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के द्वारा गुरुओं के सम्मान कार्यक्रम की सराहना करते शिक्षक महेश्वर यादव ,रंजन कुमार ,संतोष सिंह ,सुनीता कुमारी,रेखा कुमारी ,मीना कुमारी ,ईशान कुमार ,हारून आलम ,प्रदीप कुशवाहा ,बीपीएम सहबाज आलम ,एमडीएम प्रभारी भारत भूषण गुप्ता ने बधाई दिया है. जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षकों की सूची सोनी कुमारी, नवाब ठाकुर, कुमार नीतेश, नित्यानंद सिंह, राजकिशोर सिंह, रश्मि कुमारी, धीरज कुमार पांडेय, अनू कुमारी, मो. महताब अंसारी, रश्मि सिन्हा, संजीव कुमार मिश्र, वीरेन्द्र कुमार पांडेय, मनोज कुमार, अजित कुमार श्रीवास्तव, बांकेबिहारी प्रसाद, सुनिल कुमार, राजू कुमार, राजीव कुमार, आदित्य मानस, अमित कुमार भारती, रंजीत कुमार, अखिलेशचंद्र ठाकुर, मो. जमिल अख्तर, मो. फारूक अहमद, अमृता गुप्ता, मदन मोहननाथ तिवारी व विनोद राम सम्मानित किए गए. इनलोगों को विद्यालय संचालन, शैक्षणिक गतिविधि, चहक गतिविधि आदि को ले सम्मान मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें