सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 30 करोड़
लोकसभा चुनाव के दौरान शिवहर लोकसभा अंतर्गत चिरैया विधानसभा के चिरैया बेला के वोटरों द्वारा शांतिचौक से पुरनहिया जर्जर सड़क निर्माण को ले वोट बहिष्कार का मामला रंग लाया.
मोतिहारी.लोकसभा चुनाव के दौरान शिवहर लोकसभा अंतर्गत चिरैया विधानसभा के चिरैया बेला के वोटरों द्वारा शांतिचौक से पुरनहिया जर्जर सड़क निर्माण को ले वोट बहिष्कार का मामला रंग लाया. विभाग ने चिरैया शांति चौक से ढाका-घोड़ासहन पथ में जुड़ने वाली पुरनहिया चौक तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिस पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह सड़क पिछले दस वर्षों से निर्माण की प्रक्रिया में फंसी हुई थी, जिसके कारण बरसात की कौन कहे, सामान्य दिनों में भी इस सड़क पर चलना कठिन था. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सड़क की चौड़ाई अब पांच मीटर होगी. आरडब्लू ढाका के कार्यपालक अभियंता एस एन मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री उन्नयन योजना के तहत स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के साथ निर्माण की प्रक्रिया आरंभ होगी. इसके अलावा ढाका आजाद चौक से रूपहारा होते हुए रूपहरी तक साढ़े पांच मीटर चौड़ीकरण का डीपीआर बनाया गया है, जिसके निर्माण पर करीब नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. विभाग के अनुसार ढाका आजाद चौक से रूपहारा मध्य विद्यालय तक पीसीसी निर्माण का प्रस्ताव है. यह रोड रूपहरी से गुजर रही भारत माला सड़क योजना की तरह ही बनेगी, ताकि भविष्य में टूटे नहीं. इसके अलावा 29 अन्य रोड़ का चयन प्रक्रिया में है, जिसे चयनित कर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी. चिरैया सड़क बनने से 13 किमी की दूरी घटेगी शांति चौक से भेलवा होते हुए पुरनहिया जाने के लिए बनने वाली सड़क पूर्ण हो जाती है, तो घोड़ासहन जाने वालों को 13 किमी दूरी की बचत होगी. घोड़ासहन जाने वाले बरसात के दिनों में चिरैया से ढाका नौ किमी और फिर ढाका से घोड़ासहन 17 किमी की दूरी तय करते है. सड़क बन जाने से चिरैया से करीब 13 किमी की दूरी तय करना होगा घोड़ासहन जाने वालों का, जिन्हें अभी 26 किमी की दूरी तय करना पड़ता है. क्या कहते हैं अधिकारी शांति चौक से पुरनहिया सड़क के लिए 30 करोड़ की राशि प्रस्तावित है. योजना वित्त विभाग को भेजा गया है. इसके अलावा ढाका आजाद चौक से रूपहरी तक पीसीसी व कालीकरण सड़क होगी. सड़क जब तक नहीं बन जाता है, तब तक उसे मोटरेबुल रखा जायेगा. एस एन मंडल,कार्यपालक अभियंता, आरडब्लूडी ढाका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है