रामगढ़वा. थानाक्षेत्र के रामगढ़वा गांव में अवकाश प्राप्त शिक्षक रामाकांत पाठक के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना सोमवार के रात की बतायी जाती है. श्री पाठक अपनी पत्नी के इलाज के लिए पांच दिन पहले घर में ताला लगाकर लखनऊ गये हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए इस भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में करीब तीस लाख रुपये के आभूषण व नगद राशि की चोरी जाने की बात बतायी जाती है. जबकि गृहस्वामी के द्वारा अपनी अनुपस्थिति में घर की रखवाली के लिए गांव के ही गुरदेली पासवान को रखा गया था जो रात्रि में घर के बरामदे में सोया हुआ था उसे पता ही नहीं चला और चोरों ने घर के पीछे से सीढ़ी के रोशनदान को तोड़ भीतर प्रवेश किया और दरवाजों व गोदरेज का ताला तोड़कर करीब पच्चीस लाख से अधिक के आभूषण व दो लाख रुपया नगद चोरी कर पीछे के रास्ते से फरार हो गये. इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह में लोगों को हुई. उनके छोटे भाई गोपीकांत पाठक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय के नेतृत्व में पहुँची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और रखवाल तथा घरेलू काम करनेवाली महिला से सघन पूछताछ की. बुधवार को फोरेंसिक जाँच के लिए भी एक्सपर्ट को बुलाया गया था जिसने गोदरेज आदि से फिंगरप्रिंट लिया. इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा श्री पाठक को दी गयी वे परिवार सहित बुधवार को लखनऊ से घर आये उनका बेटा लखनऊ के अस्पताल में हृदय रोग के चिकित्सक है. थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया कि इस घटना की जांच आधुनिक तरीके से की जा रही है दरवाजे व गोदरेज आदि से फिंगरप्रिंट लिया गया है. टावर डम्प कर इसके इर्दगिर्द के मोबाइल नंबर की भी जाँच की जायेगी ताकि चोरों तक पहुंचने का कोई सुराग मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है