हथियार के बल पर हार्डवेयर दुकान से 31 हजार की लूट

छौड़ादानो-मोतिहारी मेन रोड पर श्रीपुर नहर चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में गुरुवार की दोपहर तीन बजे के लगभग एक अपाचे बाइक से आये तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर 31 हजार रुपये लूट लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:40 PM

छौड़ादानो .छौड़ादानो-मोतिहारी मेन रोड पर श्रीपुर नहर चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में गुरुवार की दोपहर तीन बजे के लगभग एक अपाचे बाइक से आये तीन लुटेरों ने हथियार के बल पर 31 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना श्रीपुर नहर चौक पर स्थित एमपी हार्डवेयर नामक दुकान में घटी है. मामले में पीड़ित दुकानदार अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को अपनी दुकान पर बैठे थे. रिश्ते में उनके मामा पिपरा गांव निवासी रामनारायण महतो भी दुकान पर मौजूद थे. सभी स्टाफ माला की डिलीवरी देने क्षेत्र में गए हुए थे. तभी छौड़ादानो मोटर चौक की तरफ से एक काले अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक गिट्टी का ग्राहक बनकर दुकान पर आये. उनलोगों के पास एक छोटा–सा बैग था. दुकानदार ने बताया कि उन लोगों के हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे. दुकानदार ने जब उन्हें बैठने के लिए कहा तो तीनों ने बैग के अन्दर से तीन पिस्तौल निकाल लिया. एक लुटेरे ने दुकानदार अरविंद कुमार के जबकि दूसरे ने उनके मामा के कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया. लुटेरों ने उनसे काउंटर और पॉकेट में मौजूद सभी रुपये निकाल कर देने को कहा. दुकानदार द्वारा पैसे नहीं होने की बात बताने पर गोली मार देने की बात कहते हुए एक लुटेरे ने गल्ला की तलाशी लेनी शुरू कर दी. गल्ला से पैसे नहीं मिलने पर लुटेरे ने अरविंद कुमार और उनके मामा के पॉकेट की तलाशी ली और अरविंद कुमार के पाॅकेट में मौजूद 31 हजार रुपये निकाल कर दक्षिण दिशा में श्रीपुर की तरफ भाग निकले. जाते समय लुटेरों ने शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. दुकानदार अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लुटेरे 18 से 20 वर्ष के बीच की उम्र के थे. घटना की सूचना पर छौड़ादानो थानाध्यक्षा सरिता कुमारी ने दल-बल के साथ पहुंच कर घटना की जांच शुरु कर दिया. वहीं रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. लूटरे जल्द हीं कानून की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version