घायल युवक के पॉकेट से 32 हजार की चोरी

डायरी के साथ सिर्फ 26 सौ रुपये वापस किया. बाकी का पैसा बैग में था, जो किसी ने गायब कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:20 PM

मोतिहारी. मुफस्सिल थाना अंतर्गत भितहां गांव में नीलगाय के हमले में बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया. घायल युवक सोनू कुमार संतपुर गांव का रहने वाला है. वह शहर के बलुआ टाल स्थित श्री ड्रग एजेंसी में काम करता है. पिपरा, कल्याणपुर व केसरिया से दवा एजेंसी का लहना वसूल कर वापस बाइक से मोतिहारी लौट रहा था. इस दौरान भितहां के समीप नीलगाय ने हमला कर दिया, जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है. घटना को लेकर दवा एजेंसी के प्रोपराइटर संजीव रंजन ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि करीब 36 हजार रुपये लहना वसूल कर उनका स्टॉफ वापस लौट रहा था. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचा तो आसपास के लोगों ने डायरी के साथ सिर्फ 26 सौ रुपये वापस किया. बाकी का पैसा बैग में था, जो किसी ने गायब कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version