19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 12 विधान सभा क्षेत्रों के 34 हजार दिव्यांगजन करेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले दिव्यांगजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

मोतिहारी.लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले दिव्यांगजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. निर्वाचन विभाग ने उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कई अहम कदम उठाया है. जले में 12 विधान सभा क्षेत्र हैं,जिनमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या-34 हजार है. विधान सभावार व बूथ वार पूरा डाटा उनका तैयार किया गया है और पीडब्लूडी कोषांग को पूरी तरह से सक्रीय कर दिया गया है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार,मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले दिव्यांगजनों को किसी तरह की समस्या न हो और वे उत्साहित होकर लोकतंत्र के इस महापर्व को मनायें,इस बाबत कई स्तर से कदम उठाये जा रहे हैं. सभी मदन केंद्रों पर व्हील चेयर व रैंप की व्यवस्था रहेगी. गर्मी को ध्यान में रखते हुए शीतल पेय जल सहित अन्य कई सुविधाएं मतदाताओं को मिलेगी. इधर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी 1743 मतदान केन्द्र भवनों पर रैम्प एवं व्हीलचेअर की व्यवस्था तीन दिनों के अंदर करते हुए प्रतिवेदिन देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियाें को पूरा टास्क इस बाबत दिया गया है. मतदान सारथी के रूप में रहेंगे एनसीसी व स्काउट के युवा मतदान केंद्र भवनों पर एनसीसी व स्काउट गाईड के युवा मौजूद रहेंगे. दिव्यांग मतदाताओं के मतदान केंद्र भवनों पर पहुंचने के साथ उनकी सहायता करेंगे. उन्हें मतदान सारथी के रूप में कार्य करने के लिए रखा जाएगा. इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें