पोखर में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत, मातम
रविवार की सुबह में लोगों ने उसके शव को पोखर में देखा. दीनानाथ की मौत की खबर सुनते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
हरसिद्धि .थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कुबरा गांव वार्ड नंबर 17 निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र दीनानाथ सहनी उर्फ दीना सहनी (35 वर्ष) की शनिवार की देर शाम पोखर में डूबने से मौत हो गई. रविवार की सुबह में लोगों ने उसके शव को पोखर में देखा. दीनानाथ की मौत की खबर सुनते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक के चाचा सुदीश सहनी एवं वार्ड सदस्य नागेंद्र राम ने बताया कि उनको डूबते हुए कोई देखा नहीं लेकिन वह शाम को या तो बाजार जा रहे थे या लौट रहे थे, इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण पोखर में सिर के बल गिर पड़े और जलकुंभी में फंस जाने के कारण उनकी मौत हो गई. वहीं थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही एसआई शंभू मालाकार, दफादार राजेश्वर गिरि, चौकीदार दीपक कुमार को सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक शनिवार की शाम को घर से निकला था. कुछ लोगों का कहना है कि वह मठ लोहियार बाजार गया था. लेकिन रविवार की सुबह मठलोहियार जलकुंभी में उसका शव मिला. अनुमान लगाया जाता है कि पोखर के किनारे से वह जा रहा होगा, इसी बीच उसका पैर फिसल गया होगा और वह पानी में डूब गया होगा जिस कारण उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी, तब तक अनुसंधान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है