प्रभारी मंत्री ने किया 356 कर्मियों को दिया नियोजन पत्र

जस्व एवं भूमि सुधार विभाग व भू-अभिलेख एवं परिणाम निदेशालय के नव नियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों को सेवा भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने दिया है.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 10:26 PM

मोतिहारी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग व भू-अभिलेख एवं परिणाम निदेशालय के नव नियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों को सेवा भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने दिया है. कहा कि सभी कर्मी अपनी क्षमता और ऊर्जा का बेहतर इस्तेमाल कर पूरी निष्ठा के साथ सर्वेक्षण के कार्यों को संपादित करेंगे. बुधवार को शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित नियोजन पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी. कहा कि बिहार में भूमि विवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. भूमि का सर्वेक्षण समय पर हो और समस्याओं का समाधान हो,इसको ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. बिहार सरकार की मंशा है कि आने वाले समय में युवाओं को नौकरी और रोजगार के बेहतर अवसर मिले.मंत्री ने इस दौरान कुल 356 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 21, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 42, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 248 व विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 45 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिया. इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी कांतेश कुमार मिश्रा,सदर एसडीओ अनुपम श्रेष्ठ ,जदयू विधायक शालिनी मिश्रा,ढाका विधायक पवन जायसवाल,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा,नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित कई अधिकारी मौजूद थे. मंच संचालन शिक्षक आदित्य मानस ने किया. नियोजन वितरण समारोह का पटना से हुआ प्रसारण

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों के नियोजन पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में किया. वर्चुअल माध्यम में से बिहार के सभी जिलों में कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. पूर्वी चंपारण में प्रभारी मंत्री ने नियोजन पत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version