16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाका नगर परिषद के विकास पर खर्च होंगे 37 करोड़

नवगठित ढाका नगर परिषद अंतर्गत सभी वार्डों के विकास के लिए 30 - 30 लाख रुपये दिये जायेंगे.

सिकरहना.नवगठित ढाका नगर परिषद अंतर्गत सभी वार्डों के विकास के लिए 30 – 30 लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं ढाका गांधी चौक स्थित पुराने शौचालय को ध्वस्त कर दो मंजिला आधुनिक शौचालय व स्नानागार बनाया जायेंगे. वहीं सभी 25 वार्डों में एक – एक शौचालय बनाकर एजेंसी को दिया जायेगा, ताकि उसका सही ढंग से देख रेख हो सके.इसको ले सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी. इन सब योजनाओं पर करीब 37 करोड़ खर्च का अनुमान है. नगर परिषद के सभापति इम्तेयाज अख्तर ने बताया कि गुदरी बाजार में जी थ्री भवन का निर्माण कर विकसित किया जायेगा.निर्णय के अनुसार सभी वार्डों में दो दो डीप चापाकल स्वच्छ पेयजल के लिए लगाया जायेगा क्यों नल जल के तहत कई जगी पाइप फूट हैं या बंद है .ऐसी स्थित में चापाकल से लोगों को 24 घंटा शुद्ध पेयजल मिलेगा.बैठक में स्थानीय विधायक पवन जायसवाल ने नगर परिषद के विका में गति लाने व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. बताया कि ढाका आजाद चौक से आगे,डाकबंगला रोड, ढाका थाना पचपकड़ी रोड में करीब तीन हजार फीट का नाला आवश्यकता अनुसार बनाये जायेंगे. अन्य प्रस्ताव जिसपर मुहर लगी *बाबा मस्तराम खेल मैदान में बस पड़ाव संचालित करने , *प्रखंड कार्यालय परिसर में नगर भवन का सौंदर्यीकरण करने * ढाका नगर के सभी बंद प्याऊ को चालू करने * ढाका मंदिर पोखर , सिरकट्टा पोखर आदि का सौंदर्यीकरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें