मोतिहारी.स्वच्छ एवं प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला में 39 एफएसटी, 39एसएसटी,वीएसटी वीवीटी की टीम बनाई गयी है. इसके अतिरिक्त सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर जिला के अंदर चिह्नित जगहों पर नाका और चेक पोस्ट बनाए गये हैं. जहां एसएसटी टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वहां तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गयी है. संवेदनशील पॉकेट और मतदान केंद्रों पर वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारी लगातार भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं. बुधवार को समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में इसकी जानकारी दी गयी. इस दौरान मतदाताओं को समय पर फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्रेक्षकों ने दिया. पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक हर्षवर्धन व शिवहर के प्रेक्षक डॉ कैलाश बाबु राव शिंदे, पूर्वी चंपारण एवं शिवहर के पुलिस प्रेक्षक एलएम हाओकिप व शिवहर के व्यय प्रेक्षक राकेश सी सज्जन ने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों व कोषांगों के अधिकारियों को अपने दायित्वों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने चुनाव को ले जिला प्रशासन द्वार की गयी अब तक की तमाम तैयारियों से पावर पॉइंट प्रोजेक्ट के माध्यम से अवगत कराया. बताया कि जिले की आबादी करीब 60 लाख है जिसमें 36 लाख मतदाता हैं. कुल 12 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें छह हरसिद्धि,गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा एवं मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. तीन विधान सभा मधुबन, चिरैया एवं ढाका क्षेत्र शिवहर लोकसभा क्षेत्र में व तीन विधान सभा रक्सौल,सुगौली एवं नरकटिया पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. पूर्वी चंपारण एवं शिवहर लोकसभा की मतगणना मोतिहारी स्थित एमएस कॉलेज में कराई जाएगी. जिले में 35 हजार मतदान कर्मियों को प्रथम प्रशिक्षण दे दिया गया है. मतदान कर्मियों का विधानसभा वार रेंडमाइजेशन भी कर दिया गया है. अब उनको द्वितीय पत्र निर्गत किया जाएगा,जिसके आधार पर उनका द्वितीय प्रशिक्षण 14 मई से 18 मई तक कराया जाएगा. रक्सौल, सुगौली व नरकटिया की गणना बेतिया में होगी डीडीसी ने बताया कि रक्सौल, सुगौली तथा नरकटिया विधानसभा के पोल्ड इवीएम बेतिया जाएंगे.चूंकि ये तीनों विधान सभा क्षेत्र पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आते हैं.इसलिए यहां के मतों की गिनती बेतिया में होगी. उप विकास आयुक्त ने बताया कि राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में इवीएम का रेंडमाइजेशन भी कर दिया गया है. अब इवीएम को डिस्पैच सेंटर पर भेजा जाएगा जहां उसकी कमिश्निंग कराई जाएगी. इस दौरान ईवीएम प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराई जाएगी. सभी 12 विधानसभाओं के लिए अलग-अलग 12 डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं जो 07 लोकेशन (जगह) पर स्थित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है