इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चार लाख की चोरी

तुरकौलिया स्कूल चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने चोरी किया है. चोर दुकान का शटर तोड़ घटना का अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:35 PM

तुरकौलिया.तुरकौलिया स्कूल चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने चोरी किया है. चोर दुकान का शटर तोड़ घटना का अंजाम दिया है. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. सीसीटीवी में स्पष्ट चार चोर दिख रहे है. शटर तोड़ एक चोर अंदर घुस कर समान चोरी कर बाहर निकाल कर दिया है. जबकि बाहर तीन चोर समान को एकत्रित कर रहे है. मामले में दुकानदार विशुनपुरवा के अशोक कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की भांति वे शाम में अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह बगल के दुकानदारों ने शटर टूटा देख खबर दिया. आने पर पाया कि दुकान से 11 बड़ा स्मार्ट एलईडी, एक बड़ा इनवर्टर बैटरी, मिक्सर व नकद सात हजार रूपया गायब है. उन्होंने बताया कि करीब चार माह पूर्व भी दुकान से 10 लाख रुपये की सामान चोरी हुई थी. लोगों में यह चर्चा बना हुआ है कि मेन रोड में चोरी हो रही है. लेकिन पुलिस गश्ती को पता तक भी नहीं लगा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version