मोतिहारी.शहर में अब निराश्रित और उपेक्षित वृद्धजन भी बेहतर जीवन-यापन कर सकेंगे. अब बेसहारा वृद्धजन को भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन जल्द ही वृद्धाश्रम का संचालन शुरू करने की तैयारी में है. निगम के वार्ड संख्या 43 स्थित पंचायत सरकार भवन में वृद्धाश्रम संचालन की सभी व्यवस्था हो चुकी है. तत्काल 40 बेड क्षमता का वृद्धाश्रम का संचालन होगा. इसको लेकर नये उपस्कर क्रय किये गये हैं. वहीं वृद्धाश्रम के संचालन के लिए मानव बल आउटसोर्स एजेंसी चयन प्रक्रियाधीन है. बताया जाता है कि वृद्धाश्रम के लिए करीब 16 मानव बल की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त मेडिकल चिकित्सक व नाई की व्यवस्था होगी. ताकि वृद्धाश्रम में रहने वालों को स्वास्थ्य जांच व बीमार होने पर उपचार की सुविधा मिल सके. वृद्धाश्रम का कीचेन जीविका दीदी संभालेगी. इस वृद्धाश्रम के संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर एक कमिटी का गठन भी होना है. जिसके अध्यक्ष डीएम होंगे. बताया जाता है कि वृद्धाश्रम का शुभारंभ जल्द होगा. इसको लेकर राज्य स्तर पर तिथि निर्धारित की जायेंगी. जिसके अनुरूप सभी जिलों में खुले वृद्धाश्रम का शुभारंभ एक साथ करने की प्लानिंग है. Motihari news : बुजुर्गों को घर जैसा मिलेगा माहौल शहरी निकायों में उपेक्षित बुजुर्ग का जीवन-यापन बेहतर हो सके. इसको ध्यान में रखकर वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है. वृद्धजन आश्रय स्थल में वैसे बुजुर्गों को सहारा प्रदान किया जायेगा जिसकी उम्र 60 से अधिक होगी और जिनका कोई आसरा न होगा. वैसी परिस्थिति में विभागीय स्तर पर आवेदकों के आवश्यक जांच के बाद वृद्धाश्रम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. भोजन, स्वास्थ्य, मनोरंजन समेत मूलभूत सुविधाएं मिलेगी. आश्रय स्थल में उपेक्षित बुजुर्गों को घर जैसा माहौल मिलेगा. वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को आवासीय, चिकित्सीय देखभाल तथा मनोरंजन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. खाने पीने और इलाज की पूरी सुविधाएं मिलेगी. वृद्धाश्रम में अंदर सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होगी. Motihari news :दशक बाद पूरा होगा ओल्ड एज होम का सपना शहर में ओल्ड एज होम की जरूरत पहले से महसुस की जा रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर परिषद मोतिहारी को पिछले एक दशक पूर्व भी राशि का आवंटन प्राप्त हुआ था, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण विभाग को राशि वापस हो गयी. एक या दो बार नहीं बल्कि कई वित्तीय वर्ष में विभाग ने वृद्धाश्रम के लिए राशि मुहैया कराया, लेकिन जमीन के अभाव में ओल्ड एज होम का निर्माण नहीं हो सका. इसबार विभाग से जारी गाइड लाइन में प्राइवेट भवन को किराये पर लेकर ओल्ड एज होम का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में तो अब सरकारी भवन भी मिल गयी है, इससे वर्षो पुराना ओल्ड एज होम का सपना साकार होने वाला है. कहते हैं अधिकारी विभाग से 100 बेड क्षमता के वृद्धाश्रम के संचालन को मंजूरी मिली है. फिलहाल जो भवन उपलब्ध है, उसकी क्षमता को देखते हुए 40 बेड के ओल्ड एज होम का संचालन आरंभ करने को ले सभी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शेष प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए शीध्र वृद्धाश्रम का संचालन आरंभ किया जायेगा. सौरभ सुमन यादव,नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है