रक्सौल में आग का तांडव, 40 घर जले, लाखों का नुकसान

परसौना तपसी पंचायत के वार्ड नंबर छह में मंगलवार की दोपहर लगी अचानक आग की घटना में करीब 40 घर जल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:18 PM

रक्सौल.प्रखंड के परसौना तपसी पंचायत के वार्ड नंबर छह में मंगलवार की दोपहर लगी अचानक आग की घटना में करीब 40 घर जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अचानक लगी आग की घटना में परसौना गांव स्थित वार्ड नम्बर 6 निवासी शमसुल मियां, कलाम मियां, एकराम मियां, फैजुल्लाह मियां, सद्दाम मियां, सुनर्मन यादव, इनरमन यादव, गजाधर महतो, लड्डू मियां, जयकिशुन महतो, द्वारिका महतो सहित करीब 40 परिवार के घरों में आग का तांडव रहा. जिसमें सभी घर के साथ घर में रखे अनाज, बर्तन, बिछावन, रूपएं, गहना सहित लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग की घटना की खबर सुन रक्सौल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी व रामगढ़वा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाए जाने के लिए काफी मशक्कत किया गया. लेकिन आग ने करीब 40 घरों को अपने आगोश में ले लिया. देखते-ही-देखते लोगों के आशियाने जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना में शमशुल मियां सहित अन्य लोगों का भारी मात्रा में नगद व गहना जलकर राख हुआ है. समाचार प्रेषण तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं. आग बुझाने के दौरान दर्जनों ग्रामीण आंशिक रूप से झुलसे हुए भी हैं. अंचलाधिकारी शेखर राज ने बताया कि घटना की सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. मैं भी आवश्यक सामान तिरपाल व खाने-पीने का सामान लेकर जा रहा हूं. पीड़ित परिवार को चिह्नित किया जाएगा व उन्हें कल ही अनुग्रह अनुदान की राशि वितरण की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सूची के अनुसार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से अनाज मुहैया कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version