पूर्वी चंपारण में बनेंगे 400 खेल मैदान, खर्च होंगे 50 करोड़

00 खेल मैदान जिले में बनाने का लक्ष्य रखा गया है,जिसपर करीब 50 करोड़ रूपये खर्च होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:29 PM

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले के गांवों में खेल मैदान की कमी से परेशान खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार उनके लिए अपने गांवों में ही खेल मैदान की व्यवस्था में जुट गयी है और इसके लिए आवश्यक पहल तेज हो गयी है. 400 खेल मैदान जिले में बनाने का लक्ष्य रखा गया है,जिसपर करीब 50 करोड़ रूपये खर्च होंगे. एक खेल भवन पर औसतन 10 से 12 लाख रुपये खर्च होंगे. 15 नवंबर तक इसकी प्रशासनिक स्वीकृति हर हाल में ले लेने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को डीडीसी शंभु शरण पाण्डेय ने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की,जिसमें पूरी कार्ययोजना की चर्चा व समीक्षा की गयी. बताया कि मनरेगा योजना से इस काम को किया जाना है. कार्यक्रम पदाधिकारियों को मुखियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. वहीं जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत जीविका दीदियों को पशु शेड देने से संबंधित उन्मुखीकरण की जानकारी दी. बताया कि यह उन्मुखीकरण इसी सप्ताह के अंत से सभी अनुमंडल कार्यालयों के सभागार में होगी.कहा कि सरकार की योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से उतारना सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता में शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version