पुलिस पर हमले के 42 आरोपी गिरफ्तार
जिले में कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के साथ हाथापाई, मारपीट व जानलेवा हमला जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सलाखों के अंदर होंगे.
मोतिहारी. जिले में कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के साथ हाथापाई, मारपीट व जानलेवा हमला जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सलाखों के अंदर होंगे. पहाड़पुर में पुलिस टीम पर हमले की घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात गंभीर हैं. उन्होंने पुलिस पर अबतक हुए हमले की घटनाओं की समीक्षा की, उसके बाद फरार हमलावरों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. उनके निर्देश के आलोक में शुक्रवार की रात जिले भर में पुलिस पर हमले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें पुलिस को सफलता भी मिली. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस पर हमले के 42 आरोपी पकड़े गये. सिकरहना अनुमंडल में पांच, अरेराज अनुमंडल में छह, चकिया अनुमंडल में 13, सदर 2 पुलिस अनुमंडल में आठ, पकड़ीदयाल अनुमंडल में सात, रक्सौल अनुमंडल में दो व सदर अनुमंडल में एक आरोपी पकड़ा गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि आरोपियों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य के साथ न्यायालय में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करें. उन्होंने बताया कि दो-तीन साल पुराने मामलों में भी फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस पर हमले के आरोपियों की लिस्ट बनायी गयी है. कुछ आरोपी पकड़े गये हैं, जबकि बहुत से आरोपी अभी भी फरार चले रहे हैं. उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है