Loading election data...

पीएम श्री योजना के तहत जिले के 42 विद्यालय हुए चयनित

पीएम श्री योजना के तहत जिले के 42 विद्यालयों का चयन किया गया है. इन विद्यालयाें का चयन दो फेज में हुआ है. प्रथम फेज में 27 तथा द्वितीय फेज में 15 विद्यालय चयनित किए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:34 PM

मोतिहारी.पीएम श्री योजना के तहत जिले के 42 विद्यालयों का चयन किया गया है. इन विद्यालयाें का चयन दो फेज में हुआ है. प्रथम फेज में 27 तथा द्वितीय फेज में 15 विद्यालय चयनित किए गए है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर विद्यालय विकास को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है.बताया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय विकास को लेकर योजना बनाएंगे कि विद्यालय में किन चिजो की आवश्यकता है. कुल मिला कर इन विद्यालयों को बेहतर बनाया जाएगा.ये विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगे. बैठक में प्रधानाध्यापकों को एसक्यूएएफ प्रतिवेदन,पीएम श्री योजना के तहत खाता विवरणी आदि कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इन विद्यालयों का हुआ चयन ,बदलेगी तस्वीर पीएम श्री योजना के तहत प्रथम फेज में चयनित होने वाले 27 विद्यालयों में यूएमएस लतिआही आदापुर,यूएचएस रढिया अरेराज,यूएमएस बंजरिया ,यूएचएस इनरवा फुलवार बनकटवा,यूएमएस बैसाहा चकिया,यूएचएस पीपरा पूर्वी छौड़ादानो,यूएमएस बेलही कन्या चिरैया,यूएचएस चंदनबारा उर्दू ढाका, यूएचएस घोड़ासहन बालक, यूएचएस घिउवाढ़ार, हरसिद्धि, यूएचएस रघुनाथपुर कल्याणपुर, यूएचएस हुसैनी केसरिया, यूएचएस महातमा पट्टी कोटवा, यूएचएस गुरमिया मधुबन, एनपीएस कनकटी कर्पूरी टोला मेहसी, यूएचएस कढ़ान मोतिहारी, यूएचएस नौवाडीह पहाड़पुर, यूएमएस चैता कन्या पकड़ीदयाल, यूएचएस बेतौना पताही, यूएचएस टोवसा फेनहारा, बीएएस बुनियादी स्कूल पिपराकोठी, यूएमएस बेलवा हिंदी रामगढ़वा, यूएचएस हरैया रक्सौल, यूएचएस श्यामपुर संग्रामपुर, यूएचएस माली सुगौली, यूएचएस पानापुर तेतरिया तथा यूएचएस बेलवा राय तुरकौलिया शामिल है. वहीं सेकेंड फेज में चयनित 15 विद्यालयों में यूएचएस बनकटवा, यूएचएस हिरमणी छौड़ादानो, यूएमएस लहान ढाका उर्दू बालक, यूएचएस टोनवा घोड़ासहन, यूएचएस यादवपुर हरसिद्धि, यूएचएस कैथवलिया कल्याणपुर, यूएचएस ढेकहां मठ केसरिया, जीएमएस केसरिया कन्या, यूएचएस बसतपुर मोतिहारी, यूएचएस जमला मोतिहारी, युएचएस श्री भगत सिंह सिसवा बाजार पहाड़पुर, यूएचएस मझार पकड़ीदयाल, यूएचएस झखरा कालोनी पिपराकोठी, यूएचएस मुरला रामगढ़वा तथा यूएचएस खैरवा कन्या तेतरिया शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version