जिले के 43 पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर

विभिन्न थानो में पदस्थापित 43 पुलिस पदाधिकारियों काे इधर से उधर किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:03 PM

मोतिहारी. जिले के विभिन्न थानो में पदस्थापित 43 पुलिस पदाधिकारियों काे इधर से उधर किया गया है. डीएसपी के अनुशंसा पर तबादला करते हुए उन्हें विभिन्न थानो में अनुसंधान की जिम्मेवारी दी गयी है.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराध नियंत्रण, बेहतर कार्यक्षमता एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों का तबादल किया गया है. बताया कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों में दारोगा से लेकर जमादार तक शामिल है. दारोगा राजेंद्र पासवान को गड़हिया से घोड़ासहन, सुनिल कुमार सिंह को बिजधरी से ढाका, मनोज कुमार सिंह 2 को रघुनाथपुर से ढाका,जवाहर प्रसाद को सुगौली से ढाका, सत्येेश सुमन को झरोखर से कोटवा,अविनाश चौधरी को मलाही से कोटवा,मटरू यादव को मुफस्सिल से कुंडवाचैनपुर, पीटीसी रविंद्र टुड्डू को सुगौली से घोड़ासहन,ट्रेनी दारोगा प्रियंका कुमारी को महिला थाना से केसरिया, जमादार राकेश कुमार को अरेराज से केसरिया, पीटीसी राजेश कुमार को भोपतपुर से कल्याणपुर, दारोगा श्रीराम उपाध्याय को अरेराज से कल्याणपुर, दिनेश कुमार सिंह को गड़हिया से मधुबन, भुनेश्वर मिस्त्री को मुफस्सिल से चिरैया, छोटेलाल चौहान को मुफससिल से चिरैया,सुबोध कुमार सिंह को रघुनाथपुर से चिरैया,पीटीसी इंद्रजीत कुमार को सुगौली से चिरैया,ट्रेनी दारोगा कोमल कुमारी को गोविंदगंज से चिरैया, संजय कुमार सिंह 2 को झरोखर से हरसिद्धि, जमादार राजेश्वर प्रसाद यादव को जितना से हरसिद्धि, दारोगा सीताराम दास को भेलाही से हरैया, रंजीत कुमार को बंजरिया से पहाड़पुर, राजीव कुमार को बंजरिया थाना से पहाड़पुर, कमलेश कुमार को पकड़ीदयाल से पकड़ीदयाल से पताही,नेहा रानी को पकड़ीदयाल से पताही,अखिलेश कुमार सिंह को फेनहारा से पताही, खुशबू कुमारी को फेनहारा से पताही, अजीत कुमार गुप्ता को हरपुर से रक्सौल, कमल कुमार को भेलाही से रक्सौल, हुलास राय को पलनवा से रक्सौल, विनोद कुमार 2 को पलनवा से रक्सौल, शैलश्वर सिंह को भेलाही से रामगढवा, स्वानंद प्रसाद मंडल को फेनहारा से राजेपुर, लाल कुमार पासवान को छतौनी से राजेपुर, जमादार दीपक कुमार को महिला थाना से संग्रामपुर, राजेंद्र सिंह को पिपराकोठी से संग्रामपुर, ध्रुवनारायण सिंह को बिजधरी से संग्रामपुर, विजय कुमार 2 को हरपुर से छौड़ादानो, चन्देश्वर राम को लखौरा से चकिया, एवन एडमिन कुमार किण्डो को मलाही से तुरकौलिया, हरेराम प्रसाद को हरपुर से आदापुर, वशिष्ठ सिंह को नकरदेई से आदापुर, जमदार विजय कुमार 1 को नकरदेई से आदापुर थाना में पदस्थापित करते हुए अनुसंधान की जिम्मेवारी सौपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version